Khatu Shyam Ji: दिवाली पर दिनभर नहीं कर पाएंगे खाटू श्याम जी के दर्शन, जानिए कारण
Khatu Shyam Ji: अगर आप दिवाली के दिन राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर खाटूश्याम जी के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं, तो जाने से पहले ये खबर जान लीजिए. इस दिन किसी भी भक्त को बाबा के दर्शन नहीं होंगे.
Khatu Shyam Ji: अगर आप दिवाली के दिन राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर खाटूश्याम जी के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं, तो जाने से पहले ये खबर जान लीजिए. इस दिन किसी भी भक्त को बाबा के दर्शन नहीं होंगे.
दिवाली यानी 31 अक्टूबर को बाबा श्याम का मंदिर दिनभर बंद रहने वाला है. ऐसे में कोई भी भक्त बाबा का दीदार नहीं कर सकेंगा. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को दिवाली पर श्री श्याम बाबा की विशेष सेवा-पूजा व तिलक होने के चलते बाबा के दर्शन 30 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे से 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक आम लोगों के लिए बंद रहेंगे.
बता दें कि आज खाटू श्याम का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. घर-घर हारे के सहारे की पूजा हो रही है. बाबा श्याम को कई नामों से जाना जाता है जैसे हारे का सहारा, लखदात्तार, मोरवी नंदन, खाटू श्याम, तीन बाण धारी आदि.
कहते हैं कि बाबा अपने भक्तों को निराश नहीं करते हैं, जो भी भक्त बाबा की सच्चे मन से अर्जी लगाता है. बाबा उसकी मोनकामना जल्दी पूरी कर देते हैं. बाबा को कलियुग के देवता कहा जाता है. इसके अलावा कहा जाता है कि जो भी इंसान हार कर बाबा के पास जाता है उसे बाबा खुद उठाता है और उसकी नाव पार लगता है.
मिली जानकारी के अनुसार, बाबा की कहानी महाभारत से जुड़ी हुई है. ये भीम के पौत्र और घटोत्कच के बेटे बर्बरीक हैं, जो बचपन से ही शक्तिशाली थे. बाबा को भगवान शिव ने तीन बाण दिए थे, जिसमें अपार शक्ति थी. कहते हैं कि खाटू श्याम की महिमा निराली है, वो हारे को उठाता जरूर है और जो एक बार खाटू चला गया, वो वहीं का होकर रह जाता है.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.