Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिला खाटूश्यामजी के विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की धार्मिक नगरी में जहां लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दीदार करने श्याम नगरी आते हैं. बाबा के दरपर करीब एक महीने में लाखों वाहनों की आवाजाही कस्बे में होती है. नगर पालिका द्वारा पार्किंग ठेका छोड़ा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकृत ठेकेदार द्वारा पार्किंग के नाम पर 24 घंटे के हिसाब से भक्तों से पार्किंग वसूला जा रहा है, जबकि नगरपालिका के नियमानुसार 12 घंटे के पार्किंग के मात्र 50 रुपये है लेकिन पार्किंग वाला श्याम श्रद्धालुओं से बगैर सूचना दिए 24 घंटे के हिसाब से सौ रुपये की पार्किंग के रसीद काट कर दे देता है. 


प्रति वाहन के 50 रुपये की भक्तों से रंगदारी वसूल कर रहे हैं. वहीं, भक्त गण अनजान रहने के के कारण 100 रुपए दे देता है. वाहनों को नो पार्किंग में से उठाने के 400 रुपये निर्धारित हैं, जबकि वाहन चालकों से 500 रुपये तक का जुर्माना वसूल रहे हैं. 


कहीं ना कहीं नगर पालिका का अधिकृत ठेकेदार द्वारा महीने में करोड़ों रुपए का घपला कर मोटी रकम वसूल करते राजस्व का हनन कर रहा है. इसके विपरित रात्रिकालीन की बात करे तो रात 8 बजे बाद श्याम भक्तों से 200 से 500 सौ रुपये गुंडागर्दी करते रंगदारी लेते हैं. नगरपालिका, प्रशासन और जिला प्रशासन भक्तों की पीड़ा से अवगत होते हुए भी मौन धारण कर रखा है. समय-समय पर पार्किंग वालों की मारपीट, अभद्र व्यवहार और गुण्डागर्दी के सोशल मीडिया पर भी विडियो वायरल होते रहे हैं लेकिन प्रशासन कुम्भुकरणी नींद सोई हुई है. 


मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 5000 वाहन खाटू धाम पहुंचते हैं. वहीं शनिवार-रविवार को करीब 20000 वाहन से अधिक व एकादशी व द्वादशी को करीब 50 हजार वाहन आते हैं. इनसे चुंगी के तरज पर वसूली जा रही रकम करोड़ो में होती है. इसका सीधा असर राजस्व पर पड़ता हैं तो वहीं श्याम भक्तों से लूटी रंगदारी से ऐसो आराम करते हैं. 


हालांकि प्रशासन ने दो दिन पहले आदेश जारी किए हैं लेकिन जब तक धरातल पर अमल नहीं होंगे आदेश श्याम भक्तों की पीड़ा को इसी तरह से उठाते रहेंगे. अनुमान के मुताबिक, रोज और महीने भर में आने वाली गाड़ियों से अगर वसूली जाने वाली राशि की बात करें तो एक साल में वैध-अवैध पार्किंग वाले श्याम भक्तों से आठ से दस करोड़ रुपये वसूल रहे हैं. वहीं, नगर पालिका की और से ठेका सालाना ठेका कारीबन पौने तीन करोड़ रुपये में ठेकेदार को दिया गया है. पार्किंग ठेकेदार वसूली करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन श्याम भक्तों की सुविधाओं के लिए उन्हें किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है है और ना ही नगर पालिका प्रशासन इस पर गौर कर रहा है. 


यह भी पढ़ेंः Dholpur News: बाड़ी में यहां एल्यूमिनी मीट का आयोजन, पूर्व छात्राओं ने साझा किए अपने अनुभव


यह भी पढ़ेंः Bikaner में भारतमाला एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, मौके पर 5 लोगों की दर्दनाक मौत