बाबा खाटू श्याम के मेले को लेकर होने लगी तैयारियां, जल्द खुलेगा मंदिर
Khatushyamji News: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में फाल्गुन लक्खी मेले को लेकर उपखंड अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. वहीं, विभागों को तैयारियों की व्यवस्थाएं को 31 जनवरी से पहले पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए गए.
Khatushyamji, Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के आगामी वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले को लेकर उपखंड अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों की मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रथम बैठक ली. हालंकि अभी तक दर्शनों के लिए मंदिर खोलने की कोई तारीख घोषित नहीं की है.
बैठक के दौरान सभी विभागों को तैयारियों की व्यवस्थाएं 31 जनवरी से पहले पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए. वहीं, श्री श्याम मंदिर कमेटी को प्रवेश मार्ग और निकास मार्ग को शिध्र पूर्व करने के लिए कहा गया. इसके साथ ही प्रत्येक मेले में किए जाने वाली व्यवस्थाओं को मंदिर कमेटी द्वारा अंजाम दिया जाएगा.
बाबा श्याम के मंदिर के पट सुगम दर्शन व्यवस्थाएं और प्रवेश व निकास व्यवस्थाएं संपूर्ण होने के उपरांत ही खोले जाएंगे. बैठक के दौरान एएसपी रतनलाल भार्गव में सुरक्षा व्यवस्था सहित अनेक बिंदुओं पर अपने सुझाव दिए.
तहसीलदार विपुल चौधरी, कार्यवाह अधिशासी अधिकारी सीताराम कुमावत, लेखाकार विष्णु कुमार जांगिड़,रींगस डीवाईएसपी विजय सिंह थानाधिकारी सुभाष चंद्र यादव विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अश्वनी कुमार मीणा, बीसीएमओ डॉ अश्वनी कुमार स्वामी,सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता अलका मील, श्री श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक सन्तोष कुमार सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को व्यवस्थाएं जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ेंः बीकानेर में ऊंट का 'हेयर कट' कर रही जापानी लड़की, बोली-मैं तो रोज खाऊं, बाजरे की रोटी
इस दौरान समस्त विभागों के अधिकारियों ने समय पर व्यवस्थाएं पूरी करने का आश्वासन दिया. बैठक के बाद उपखंड अधिकारी ने पार्किंग व्यवस्थाएं, लखदातार मेला मैदान, शनिश्चर मंदिर से केरपुरा तिराहे तक सड़क निर्माण में आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देशित किया दिए गए.
बता दें कि बाबा श्याम के मंदिर के पट खुलने के बाद आपको दर्शन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. बिना बुकिंग के आप दर्शन नहीं कर पाएंगे. भक्तों की सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है.