Dantaramgarh: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में नगर पालिका परिसर स्थित सभागार में 20 साल बाद कैसा होगा खाटूधाम को लेकर नगर नियोजक जयपुर की टीम ने उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-हनुमान बेनीवाल ने चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान, BJP और कांग्रेस को लेकर कही ये बात


बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों से कस्बे में बढ़ती भीड़ के चलते खाटूधाम का मास्टर प्लान को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार मास्टर प्लान को मूर्त रूप देने के लिए कहा. उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने कहा कि बाबा के बढ़ती भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा मिले इसको लेकर खाटूधाम को विकसित करना चाहिए. इसको लेकर बैठक आयोजित की गयी.


नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विशाल यादव ने कहा कि अब वर्तमान परिदृश्य में एकादशी के साथ-साथ अब शनिवार व रविवार को भी श्याम श्रद्धालुओं की अपार भीड़ बढ़ने लगी है, उसको ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान को सुनियोजित किया जाए. इस दौरान तहसीलदार विपुल चौधरी, श्री श्याम मंदिर कमेटी के संरक्षक प्रताप सिंह चौहान व व्यवस्थापक संतोष शर्मा ने भी अपनी अपनी परिकल्पना के अनुसार खाटू धाम का सुनियोजित नक्शा तैयार करने का प्रस्ताव रखा. अधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में मुख्य सड़क मार्ग 60 फीट के साथ अन्य मार्ग को 40 फीट रखने को लेकर भी सुझाव दिए गए. नगर नियोजक जयपुर के अंकुर दाधीच एसटीपी,पवन कुमार काबरा डीटीपी, रामअवतार मीणा टीपीए सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.


Reporter- Ashok Singh Shekhawat