Lachmangarh: भाजपा की जन आक्रोश यात्रा लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सिगडोला छोटा गांव में कारगिल शहीद बनवारी लाल बगड़िया स्मारक से रवाना हुई. भाजपा जन आक्रोश यात्रा को सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने रवाना किया. इससे पूर्व शहीद स्मारक पर कारगिल शहीद बनवारी लाल बगड़िया की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने कहा कि राज्य में चार साल से कुशासन , तानाशाही, मनमर्जी व भ्रष्टाचार कायम है. कार्यक्रम में शहीद वीरांगना संतोष देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. इस दौरान भाजपा नेता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व कार्यकर्ता मौजूद थे.


राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सिगडोला गांव में बनवारी लाल बगड़िया शहीद स्मारक से दोपहर बाद रवाना हुई. सिगडोला छोटा गांव में शहीद स्मारक पर कारगिल शहीद बनवारी लाल बगड़िया की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर व शहीद वीरांगना संतोष देवी को सम्मान कर भाजपा की जन आक्रोश यात्रा रथ को सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी व भाजपा नेताओं ने रवाना किया.


 इससे पूर्व शहीद स्मारक पर सीकर जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि सत्ता के लालच में कांग्रेस सरकार अपने वादे करके भुल गई है. जिसके कारण राज्य में कुशासन कायम हो रहा है. भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य में चार साल से कुशासन व तानाशाही, मनमर्जी भ्रष्टाचार का राज देखने को मिल रहा है जिससे आम आदमी परेशान हैं लेकिन हमारे देश की जनता बहुत सहनशील है.


 इस दौरान भाजपा जन आक्रोश यात्रा के संयोजक मनोज कुमार बाटड़, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरीराम रणवां, लक्ष्मणगढ़ के पुर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश जोशी, भाजपा जिला मंत्री भागीरथ गोदारा, जिला परिषद सदस्य रामचंद्र बगड़िया, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सदस्य राजेश खाखल व कमल सुरोलिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ओर महिलाएं उपस्थित थी.


ये भी पढ़े..


इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों की बढ़ी मुसीबत, हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर और सचिव से मांगा जवाब


राहुल गांधी की यात्रा में चर्चा का विषय बनी सचिन पायलट की ये टी-शर्ट, जाने क्या है वजह