सीकर: रींगस पुलिस थाने में कार्यरत कांस्टेबल बीरबल के निधन के बाद आज पार्थिव देह को राजकीय सम्मान पूर्वक पुलिस थाने से पैतृक गांव बधाल के लिए रवाना किया गया इससे पहले थाना परिसर में कांस्टेबल की पार्थिव देह रखकर पुलिस उपाधीक्षक कन्हैयालाल, अजीतगढ़ थाना अधिकारी सुनील जांगिड़, रींगस थाना प्रभारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाने के स्टाफ द्वारा पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित करके नमन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि 1 दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल बीरबल की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी जिस के पार्थिव देह का रींगस सीएचसी की मोर्चरी में पंचनामा करवाने के बाद शव को पैतृक गांव बधाल के लिए रवाना किया गया. कांस्टेबल बीरबल हंसमुख और खुशमिजाज व्यक्ति थे जिनके निधन की खबर के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. उनके पैतृक गांव में सम्मान अंतिम संस्कार किया जाएगा.