लक्ष्मणगढ़: 27 साल पहले भाई ने भाई की थी हत्या, अब झुंझुनू में किया गया गिरफ्तार
Laxmangarh News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने 27 साल पहले 1995 में भाई की हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने झुंझुनू जिले के गुडागोढ़जी गांव से गिरफ्तार किया है.
Laxmangarh News, Sikar: सीकर के लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 27 साल पहले हत्या के मामले में फरार पांच हजार रुपये का ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया. लक्ष्मणगढ़ शहर पुलिस चौकी प्रभारी रामदेव सिंह मावलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मणगढ़ शहर की वार्ड संख्या 14 निवासी नटवरलाल ने अपने चचेरे भाई की 27 साल पहले 1995 को हत्या कर मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
हत्या के मामले में सीकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ कंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अशोक चौधरी के नेतृत्व में शहर पुलिस चौकी पुलिस टीम का गठन कर हत्या के मामले में 27 साल से फरार 5 हजार रुपये का ईनामी आरोपी वार्ड संख्या 14 निवासी नटवरलाल पुत्र अर्जुन लाल को गिरफ्तार किया गया है, जिससे न्यायालय में पेश किया जाएगा.
सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर फरार आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान लक्ष्मणगढ़ शहर पुलिस चौकी प्रभारी रामदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने 27 साल पहले चचेरे भाई की हत्या करने के मामले में फरार पांच हजार रुपये का ईनामी आरोपी भाई नटवर लाल को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढे़ंः उदयपुर में मेल स्कूल टीचर ने छात्रा के नोंचे बाल, डायन बोलकर निकाला बाहर
लक्ष्मणगढ़ शहर चौकी प्रभारी रामदेव सिंह मावलिया ने बताया कि सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ कंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अशोक चौधरी के नेतृत्व में शहर पुलिस चौकी प्रभारी रामदेव सिंह मावलिया, कांस्टेबल विनोद कुमार और राजेंद्र कुमार की टीम का गठन कर लक्ष्मणगढ़ शहर के वार्ड संख्या 14 में गत 1995 को घरेलू विवाद के दौरान नटवरलाल ने अपने ही चचेरे भाई रामनिरंजन की हत्या कर फरार हो गया था, जिसे झुंझुनू जिले के गुडागोढ़जी गांव के आमली चौक गणेशजी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि चचेरे भाई की हत्या के नटवरलाल आरोपी था, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.