Sikar : सीकर जिले के नीमकाथाना में आज पालिका ने बाजार में अस्थाई रूप से हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा कपिल मंडी सब्जी मंडी सहित अन्य स्थानों पर रास्ते में हो लगी रेहड़ियों, रास्ते पर लगी सामान,को हटाया और जप्त की कर्रवाई की. सब्जी मंडी में कार्रवाई के दौरान नगर पालिका के कर्मचारी एवं सब्जी मंडी के व्यापारी आमने-सामने हो गए. सब्जी मंडी के व्यापारियों का आरोप था कि नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारी को गाली गलौज की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ देर चले विवाद के बाद नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा मामला शांत करवाया गया. सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना था कि नगर पालिका द्वारा अस्थाई रूप से हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई करें हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन कर्मचारियों द्वारा गाली गलौज करना यह सही नहीं.


सब्जी मंडी के व्यापारियों ने कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग की. नगर पालिका के कर्मचारी सांवरमल ने बताया कि आज नीमकाथाना कपिल मंडी सब्जी मंडी में अस्थाई रूप से हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. आज कपिल मंडी सब्जी मंडी में अस्थाई रूप से लगी रेहड़ियों एव रास्ते पर रखे समान को हटाया गया. वहीं दूसरी और नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया.


यह भी पढ़ें - 


Rajasthan CM : क्या सचिन पायलट को मिलने वाली है कमान ? खाचरियावास से मुलाकात की इनसाइड स्टोरी