Neemkathana News: नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोलमेट क्रेडिट को-ऑपरेटीव सोसायटी लिमिटेड श्रीमाधोपुर ब्रांच नीमकाथाना में गबन करने के आरोपी को किया गिरफ्तार. कोतवाली थाना अधिकारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि परिवादी रणजीत सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोलमेट क्रेडिट को-ऑपरेटीव सोसायटी लिमिटेड श्रीमाधोपुर ब्रांच नीमकाथाना ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई.

 

शिकायत में कहा गया कि सोसायटी के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर करीब तीन लाख चालीस हजार रूपयों का सोसायटी से गबन किया है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. आरोपी सोसायटी के करीब तीन लाख चालीस हजार रूपयो की राशी का गबन कर फरार हो गया था. 

 

आरोपी की काफी तलाश की गई परन्तु आरोपी का पता नहीं चल सका. मुखबीर की सूचना एंव साईबर सैल की तकनीकी सहायता से आरोपी को जिला पाली में छिपे होने की जानकारी होने पर आरोपी की तलाश हेतु थाना हाजा से उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया और जिला पाली रवाना किया गया.

 

गठित टीम द्वारा अथक प्रयास कर उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों से आसूचना संकलित कर प्रकरण हाजा में वांछित आरोपी दयाराम तेतरवाल पुत्र करतार सिंह जाति जाट उम्र 32 साल निवासी ढाणी तेतरवालों की गांव सुनारी तन नौरंगपुरा थाना बबाई जिला नीमकाथाना को तलाश कर जिला पाली से दस्तयाब किया गया. प्रकरण हाजा में आरोपी से गहनता से अनुसंधान किया जाकर जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफतार किया गया. आरोपी से अनुसंधान जारी है.