Neemkathana News: नीमकाथाना इलाके के भूदोली गांव की गौशाला के पास दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी के सामने अचानक से नीलगाय आने गाड़ी खाई में जा गिरी. गनीमत रहा की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार भूदोली गौशाला के पास अचानक से दूल्हा दुल्हन की गाड़ी के सामने नीलगाय आ गई.

गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. घटना को लेकर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौजूद लोगों ने कार में सवार दूल्हा दुल्हन को बाहर निकाला, इसके साथ ही गाड़ी में सवार ड्राइवर और दो अन्य लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया.


गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना की सूचना पर सदर पुलिस में मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और हादसे की जानकारी. बीट कांस्टेबल कैलाश ने बताया कि अचानक नीलगाय आने से गाड़ी नियंत्रित हो गई थी. कार सवार माकड़ी से मूंडरू श्रीमाधोपुर जा रहे थे. दूल्हा दुल्हन और गाड़ी में सवार अन्य लोग बिल्कुल सही है उनको चोट नहीं आई है.