नीमकाथाना: पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर, बाइकों को खोलकर बेचते थे कबाड़ी को
Neemkathana News: नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Neemkathana News, Sikar: राजस्थान के सीकर जिले नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया. इसके साथ ही, आरोपियों से पांच चोरी की बाइक की भी बरामद की है.
कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमकाथाना में कपिल मंड़ी स्थित सब्जी रेहड़ियों के पास सब्जी खरीददारों की मोटरसाइकिलों में से खड़ी मोटरसाइकिलों में मास्टर चाबी लगाकर मोटरसाइकिल चोरी कर चीपलाटा अपने गांव ले जाते हैं.
वहां पर दो दिन तक मोटरसाइकिलों को खेतों में छिपा देते थे और बेचने का प्रयास करते थे. वहीं, मोटरसाइकिल नहीं बिकने पर खोलकर कबाड़ी वालों को लोहे के वजन के भाव से बेच देते थे. इस प्रकार मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गोपाल कुमावत निवासी चीपलाटा को गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में दिखा गुलाबी सर्दी का असर, कई जिलों में बारिश का अलर्ट
चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले कानाराम स्वामी निवासी बांध की ढाणी तन बुर्जी की ढाणी को गिरफ्तार किया और मोटरसाइकिल खोलकर लोहे के भाव से खरीदने वाले कबाड़ी वाले हुकमसिंह को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. वहीं, कई और चोरी की वारदात भी सामने की संभावना है.