नीमकाथाना: भारत जोड़ो पदयात्रा के समर्थन में सेवादल की साइकिल तिरंगा यात्रा पहुंची चला गांव
Neemkathana News: नीमकाथाना में भारत जोड़ो पदयात्रा के समर्थन में सेवा दल की ओर से साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जो आज चला गांव पहुंची.
Neemkathana News, Sikar: सीकर जिले के नीमकाथाना में भारत जोड़ो पदयात्रा के समर्थन में सेवा दल की ओर से निकाली जा रही साइकिल तिरंगा यात्रा चला गांव पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया.
यात्रा के समर्थन में अजीतगढ़ से शुरू की गई कांग्रेस सेवादल की साइकिल तिरंगा यात्रा चला से सेवादल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटड़ के नेतृत्व में प्रारंभ हुई साइकिल तिरंगा यात्रा चला से रवाना होकर चौकड़ी, कालीखेड़ा,दांतामोड़ा, खंडेला मोड़, साजना मोड़ होते हुए 22 किलोमीटर का सफर तय कर खंडेला में कांवट रोड़ स्थित खंडेला ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर यात्रा पहुंची.
खंडेला प्रधान डॉक्टर गिरिराज सिंह ने सेवादल के साइकिल यात्रियों का मालाएं पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान साइकिल यात्रा का उक्त स्थानों पर ग्रामीणों और कस्बे वासियों ने फूल बरसाकर, सेवादल के साइकिल यात्रियों को मालाएं पहनाकर और गर्म जोशी से 'जात-पात का बंधन तोड', भारत जोड़ो भारत जोड़ो' के स्लोगन बोलते हुए यात्रा का भावभीना स्वागत किया.
ये जानकारी देते हुए सेवादल के नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मोहनलाल मील व खंडेला विधानसभा क्षेत्र प्रभारी बर्मन सिहाग ने बताया कि चला में मुख्य बाजार के चौक पर चला सरपंच श्यामलाल वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. सेवादल के स्वयं सेवकों, अतिथियों, जनप्रतिनिधियों,ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से वंदेमातरम, राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय गान गाते हुए और ध्वज वंदन करते हुए तिरंगे को सलामी दी. इसके बाद पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रवीण जाखड़ और पूर्व सरपंच बिरबल काजला ने हरि झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया.
यात्रा में जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटड़ के नेतृत्व में ज़िला उपाध्यक्ष नरेश टेलर, जिला महासचिव बर्मन सिहाग, जिला कंयूनिकेशन कॉर्डिनेटर संदीप ओला,ज़िला दल जगत प्रभारी रफीक मुगल, नीमकाथाना विधानसभा अध्यक्ष मोहन मील, पिपराली ब्लॉक अध्यक्ष आनन्द सिंह चौहान, सरपंच श्याम वर्मा, मुकेश वर्मा, हरिराम ढाका, राजेंद्र गजराज, अशोक वर्मा, कालूराम सैनी, विजय सिंह, गजराज, गोपाल कुड़ी, सहित अनेक लोग शामिल हुए.