Sikar News: राजस्थान सरकार ने कैबिनेट की बैठक में नई जिलों को समाप्त करने और सीकर संभाग को रद्द करने के निर्णय का सीकर में भी विरोध शुरू हो चुका है. सीकर मुख्यालय पर छात्रसंघ एसएफआई और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को निरस्त करने के विरोध में शहर के कल्याण सर्किल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ में माकपा के राम रतन बगड़िया ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से राजनीतिक व्यवस्था के चलते सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त करने का निर्णय किया गया है, जो सीकर की जनता के साथ दुर्व्यवहार और दोगला व्यवहार है.


नीमकाथाना विधानसभा चुनाव में भाजपा को हर का सामना करना पड़ा और कांग्रेस के सुरेश मोदी को नीमकाथाना की जनता ने जिताया, वहीं सीकर की जनता ने लोकसभा चुनाव में भी कॉमरेड अमराराम को अपना समर्थन दिया और भारी बहुमत से जीतकर लोकसभा में भेजा. इसी कारण राजनीतिक द्वेषता के चलते भाजपा सरकार ने नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को निरस्त करने का काम किया है.


सरकार के इस व्यवस्था पूर्ण रवि के विरोध में सीकर की जनता सड़कों पर उतरेगी और बड़ा आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा सी करके लोगों के लंबे संघर्ष के बाद सीकर संभाग बनाया गया और नीमकाथाना को जिला बनाया गया. लेकिन एक ही पल में पर्ची सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार की जिलों की घोषणा को अब निरस्त कर दिया, जिसके चलते लोगों में काफी आक्रोश है.