खाटू धाम में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, श्याम मंदिर के बिल्कुल होगा पास
Khatu shyam Ji: श्याम बाबा के भक्तों के लिए एक खुशखबरी आई है. खाटू नगरी में रेलवे स्टेशन बनने की तैयारी की जा रही है. रेल मंत्रालय की तरफी से भारत के सैकड़ों स्टेशनों को री-डेवलप किए जा रहे हैं. इसी के चलते खाटू में नया रेलवे स्टेशन बनाया जाना भी प्रस्तावित है.
सीकर जिले में खाटू श्यामजी की एक बड़ा मंदिर स्थित है, जहां पूरे देश से लाखों लोग बाबा के दर्शन करने आते हैं. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार आते हैं.
ऐसे तो भक्तों के लिए खाटू श्यामजी तक सड़क मार्ग है लेकिन रेलवे स्टेशन 18 किलोमीटर दूर है. वहीं, ट्रेन से आने वाले लोगों रीगंस आना पड़ता है. अब भक्तों की सुविधा के लिए खाटू श्यामजी में रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है.
हवाई सफर से आने वाले भक्तों को जयपुर एयरपोर्ट आना पड़ता है क्योंकि सबसे पास एयरपोर्ट यही है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट खाटू श्यामजी से 90 किलोमीटर दूर है.
खाटू श्यामजी एक धार्मिक स्थल है, जहां पर घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक के शीश की पूजा की जाती है. कहते हैं कि जो भी भक्त यहां आता है, उसकी बाबा सारी मनोकामना पूरी करते हैं.