Rajasthan Crime: पति की इस करतूत को जान कांप उठेगी आपकी रूह, पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर...
Rajasthan Crime: राजस्थान से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक पति ने अपनी के साथ ऐसी हैवानियत दिखाई है कि सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. जानिए क्या है पूरा मामला...
शादी के कुछ दिन बाद ही मोहम्मद आरिफ विदेश काम पर चला गया था. तब से एक से दो बार ही वापस आय़ा है. लेकिन अब कुछ दिन पहले जब लौट कर आया तोअपनी पत्नी के लिए हैवान बन गया. उसने महिला के साथ ऐसी हैवानियत दिखाई की उसे अस्पताल में एडमिट कराना पड़ गया. उसने अपनी पत्नी को शरीर पर गंभीर घाव दिए हैं. वहीं कमर के निचले हिस्सों पर प्रेस के चिपकाने के निशान भी हैं.
मीडिया रिपोटर्स की मानें तो मोहम्मद आरिफ की शादी 10 साल पहले हुई थी. उसकी शादी चुरू जिले की रहने वाली शहनाज से हुई थी. शादी के बाद आरिफ विदेश चला गया था. कुछ दिन पहले ही वह गांव वापस आया है. लेकिन पत्नी को पता नहीं था कि पति उसकी जान लेने की कोशिश करेगा.
जी हां आरिफ और शहनाज के बीच में शहनाज के पिता की जमीन को लेकर काफी ज्याद वाद-विवाद हो गया था. आरिफ चाहता था कि शहनाज अपने घर जाए और अपने पिता की जमीन बेचकर पैसा पैसे एकत्र करें और उसे देदे. लेकिन शहनाज ने ऐसा करने से मना कर दिया था. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को डंडों से बुरी तरह से मारा, साथ ही अश्लील तरीके से भी टॉर्चर किया.