Rajasthan Crime: डॉक्टर बनने का सपना लेकर घर से निकली, अधूरा रह गया ख्वाब, पंखे पर लटका मिला नाबालिग का शव
Rajasthan Crime: सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में बीती रात एक नीट की तैयारी करने वाली नाबालिक छात्रा के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने वाली 17 साल की नाबालिग छात्रा बहरोड-कोटपूतली इलाके की रहने वाली थी.
Rajasthan Crime: सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में बीती रात एक नीट की तैयारी करने वाली नाबालिग छात्रा के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने वाली 17 साल की नाबालिग छात्रा बहरोड-कोटपूतली इलाके की रहने वाली थी, जो पिछले 2 साल से सीकर शहर में किराए का कमरा लेकर नीट की तैयारी कर रही थी.
नाबालिग बीती रात अपने किराए के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को पंखे से उतरवा कर एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया. मृतक छात्रा के कमरे से पुलिस को किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार मृतका छात्रा पिछले 2 साल से सीकर शहर में किराए के मकान में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. मृतका जिस मकान में रहती थी उस मकान में अन्य लोग भी किराए पर रहते हैं. मृतक छात्रा को बीती शाम 4:00 बजे तक मकान में रहने वाले अन्य लोगों ने देखा था, लेकिन इसके बाद नाबालिग छात्रा उन्हें दिखाई नहीं दी.
देर रात तक जब नाबालिग अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो मकान में रहने वाले अन्य लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, जिस पर नाबालिग ने दरवाजा नहीं खोला. जब अन्य लोगों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस जब मौके पर पहुंची और कमरे को खोल कर देखा तो नाबालिग छात्रा पंखे से लटकी हुई मिली. मृतका ने कपड़े सुखाने वाली रस्सी से फांसी का फंदा बनाया और फिर पंखे से लटक कर सुसाइड किया है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.