Rajasthan PCC News: राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा आज सीकर में मीडिया से मुखातिब हुए.उन्होंने भाजपा पर हमला बोला.पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने परिवर्तन यात्रा पर कसातंज बोला परिवर्तन यात्रा पूरी तरह फेल है. बीजेपी अपने नेताओं को नहीं कर पा रही है एकजुट.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान की जनता सरकार को रिपीट करना चाह रही है.सरकार ने दी है 10 तरह की आमजन को गारंटी. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा प्रदेश के किसी नेता के चेहरे पर नहीं लड़ रही है. भाजपा चुनाव मोदी जी के चेहरे पर लड़ रही है. डोटासरा ने कहा कि आम जनता में भी सरकार के प्रति रुझान है.


अब मोदी जी का चेहरा जनता को भा नहीं रहा है


क्योंकि मोदी जी ने जो जनता से वादे किए थे.उस पर एक पर भी मोदी सरकार खरा नहीं उतरी.पीएससी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा अनेक प्रदेश में होने वाले चुनाव पर बोले कहा भाजपा को लग गया है राजस्थान मध्य प्रदेश और तेलंगाना में नहीं आ रही है. भाजपा की सरकार विशेष सत्र में पता नहीं है क्या करना चाहते हैं, किसी को भी पता नहीं है भाजपा के नेताओं को भी पता नहीं है. 


बिना ट्रांसपेरेंसी के विशेष सत्र बुलाया जा रहा है पीएससी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की पूर्व राष्ट्रपति को कमेटी में बनाना सही नहीं पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं.समिति में बनाकर उनको राजनीति का शिकार बनना चाह रहे हो,यह परंपरा ठीक नहीं है.पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा वन नेशन वन इलेक्शन के मसले पर बोले. 9 साल तक उनकी सरकार रही तब क्या कर रहे थे.मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने थे तब कहते थे वन नेशन वन इलेक्शन की बात.


अब इनको लग गया है कि विधानसभा चुनाव में आ रहे हैं.तो नया शगुफा लाए हैं.अब केंद्र में भी बीजेपी और आरएसएस के बीच बन नही रही है.एक विस्फोट होने की संभावना है.


पीएससी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बोले कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे है इसलिए हम उनका ख्याल रखते है वसुंधरा राजे ने कल बोल दिया ईआरसीपी मसाले में गजेंद्र सिंह को बोलना चाहिए.वसुंधरा राजे ने कहा है कि यह आरसीपी की योजना मेरी थी, इसको सरकार को आगे बढ़ना चाहिए था.इसमें स्पष्टीकरण देना चाहिए.लेकिन यह साफ होता है कि उनकी नीति साफ नहीं है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan- जेपी नड्डा का गहलोत सरकार का पर निशाना, बोले कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार अत्याचार अनाचार