Laxmangarh News, सीकर : सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही निर्वाचन संबंधित कार्यों के लिए चुनाव सुपरवाइजर्स की मीटिंग ली और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपखंड कार्यालय में आज मीटिंग में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मण के समस्त समाज सुपरवाइजर निर्वाचन शाखा के कार्मिक एवं उपस्थित आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारियों को डोर टू डोर सर्वे कार्य की समीक्षा कर शब्द कार्य हेतु निर्देशित किया. मीटिंग में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त निर्वाचन सुपरवाइजर निर्वाचन शाखा के कार्मिक एवं आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी उपस्थित रहे.


लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने खंड कार्यालय में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त चुनाव सुपरवाइजर्स निर्वाचन शाखा के कार्मिक आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारियों की आवश्यक मीटिंग ली. उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने मीटिंग में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (SSR-2023) के सफल संचालन एवं निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के लिए सुपरवाइजर्स को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान की.


मीटिंग में मतदाता सूची में मतदाताओं के आधार अपडेशन (फार्म-6B) व बीएलओ द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर सर्वे कार्य की समीक्षा कर सत कार्य हेतु निर्देशित किया गया. उपखंड कार्यालय में आयोजित मीटिंग में लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार अमर सिंह, रवि कुमार मुद्गल, सुभाष कुमार महला, राजकुमार शर्मा, राजेश कुमार राव, कुलदीप कुमार चारण, रमेश कुमार ताखर, महिपाल सिंह, राधेश्याम गुर्जर, योगेश शर्मा, शिशुपाल, जय प्रकाश सैनी, नरेश पाल, महेश कुमार सुण्डा, नरेंद्र कुमार भास्कर व छगन सिंह सहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के समस्त चुनाव सुपरवाइजर्स निर्वाचन शाखा के कार्मिक एवं आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी उपस्थित रहे. 


Bamanwas News: एक साथ तीन जगहों पर अगलगी लाखों का नुकसान, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी