Sikar: राजस्थान के सीकर में 2 दिन तक होने वाली इस परीक्षा में करीब 16416 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं, 12 और 13 नवंबर को हर पारी में 4104 अभ्यर्थी परीक्षा में रजिस्टर्ड हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर आज सुबह 9:30 बजे तक प्रवेश दिया गया. इसके बाद परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा के लिए सीकर में तीन फ्लाइंग टीम भी बनाई गई है. परीक्षा की पहली पारी दोपहर 12 बजे खत्म होगी. दूसरी पारी दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी. सर्दी के मौसम के बीच आज सीकर में परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के स्वेटर और जैकेट उतरवाए गए.


सीकर के एसके स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र के 4 अभ्यर्थी 5 से 10 मिनट की देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. जिन्होंने स्टाफ से काफी मिन्नत की. लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. सीकर में इस परीक्षा को लेकर ट्रैफिक में कोई बदलाव नहीं किया गया. साथ ही रोडवेज भी अतिरिक्त बसों का संचालन करने की बजाय निर्धारित रूट पर चलने वाली बसों के ही ज्यादा फेरे करवा रही है.


ये भी पढ़ें- Rsmssb Forest Guard Exam 2022: राजस्थान के 30 जिलों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा जारी, 23000 पदों के लिए करीब 20 लाख उम्मीदवार मैदान पर