Rajasthan News: सीकर जिले के फतेहपुर सालासर हाईवे पर मरडाटू गांव के पास शादी कर वापस लौट रही बारात की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही दुल्हन की हुई मौत हो गई. वहीं, दूल्हा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. दुल्हन ससुराल पहुंचने से पहले ही इस दुनिया से विदा हो गई, जिसकी खबर से शादी वाले घर में मातम का माहौल छा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुल्हन की मौके पर ही मौत, दूल्हा घायल 
जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ इलाके के बाटडानाऊ गांव से हरियाणा के सिरसा बारात गई थी. वापस गांव लौटते समय मारडाटू गांव के पास कार की ट्रक से टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में दुल्हन की मौत हो गई और दूल्हा नरेंद्र समेत गाड़ी में बैठे अन्य बराती गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद फतेहपुर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घायल दूल्हे को बेहतर इलाज के लिए सीकर रैफर किया गया है. 



कार और ट्रक में भयंकर टक्कर 
थानाधिकारी ने बताया कि बारात हरियाणा से वापस आ रही थी. इसी दौरान फतेहपुर सालासर हाईवे पर मरडाटू गांव के पास का दूल्हा-दुल्हन की कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें दुल्हन रेखा की मौके पर ही मौत हो गई और दूल्हा नरेंद्र समेत गाड़ी में बैठे अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि दुल्हन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


ये भी पढ़ें-