सीकर: पालवास गांव में श्री गोपाल गौशाला में ग्रामीणों, भक्तों द्वारा गौ स्वामणी एवं वृक्षारोपण
Sikar News: पालवास गांव में स्थित श्री गोपाल गौशाला ग्रामीणों, गो भक्तों द्वारा गौ सवामणी एंव वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्री करणी माता मंदिर के चंद्रमा दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि गो सवामणी के दौरान गौ माता की पूजा अर्चना कर गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया गया और गौशाला में ग्रामीणों एवं पत्रकारों ने वृक्षारोपण किया.
Sikar News: जिला मुख्यालय के नजदीकी पालवास गांव में स्थित श्री गोपाल गौशाला ग्रामीणों, गो भक्तों द्वारा गौ सवामणी एंव वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्री करणी माता मंदिर के चंद्रमा दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि गो सवामणी के दौरान गौ माता की पूजा अर्चना कर गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया गया और गौशाला में ग्रामीणों एवं पत्रकारों ने वृक्षारोपण किया. उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण एंव गौ माता की सेवा से ही देश खुशहाल और उन्नति के पथ पर आगे बढ़ पाएगा.
उन्होंने सभी देशवासियों से गौ माता की सेवा से जुड़ने की अपील की और कहा कि गौ माता की ही हमारे पर्यावरण, प्रकृति, स्वास्थ्य और देश की अर्थव्यवस्था व उन्नति का माध्यम है. गौ माता की सेवा से सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है. इसलिए सभी अधिक से अधिक गौ माता की सेवा से जुड़े.
ये भी पढ़ें- ERCP मामले पर कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पर भड़के केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत
इस अवसर पर काली माता मंदिर के महंत चंद्रमा दास जी महाराज के सानिध्य में श्री गोपाल गौशाला समिति की ओर से सीकर संभाग पत्रकार सोसाइटी संघ के पदाधिकारियों का अभिनंदन भी किया गया. इस दौरान गौशाला अध्यक्ष महंत चंद्रमा दास महाराज, रघुनंदनदास महाराज, भगवान दास जी,रामदास जी महाराज,जानकी प्रसाद इंदौरिया, गौशाला संरक्षक चतुर्भुज कुमावत, एडवोकेट हनुमान सिंह पालवास, गौशाला सहसंरक्षक मुकेश खडोलीया, कानाराम निठारवाल, कल्याण सहाय शर्मा, नरपत सिंह पालवास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह शेखावत, व्याख्याता पुरुषोत्तम शर्मा, सरवन सिंह शेखावत, विनोद नायक ,सांवरमल सैनी, रामगोपाल तुनवाल, विक्रम सिंह शेखावत, नंदलाल सैनी, श्रीमती संजू देवी शर्मा, प्रियंका देवी, श्रीमती राजकुमार शर्मा, गौशाला सचिव हरि सिंह पालवास,पंकज शर्मा, चिरंजीलाल मटोलिया, राहुल सिंह, राजेश गुप्ता,विनोद रामसेवका,कैलाश कविया ,बच्चन रेबारी गवाला, लालाराम रेबारी ग्वाला, रामहेत ग्वाला,सुवालाल मीना,भंवर लाल रेबारी ग्वाला सहित गौशाला परिवार और ग्रामीणजन मौजूद रहे.