सीकर: किसान आयोग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सामुदायिक केंद्र में किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला शहीत अधिकारियों एवं किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम में किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर संवाद किया और वर्तमान समय में चल रही लंपी बीमारी से किसानों ने अपनी परेशानी अध्यक्ष को बताई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीमारी के कारण किसानों के बडी संख्या में पशु मरे हैं, जिसके कारण उनकी कमर टूट गई है. ऐसे में सरकार को उन किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए, जिनके पशु इस बीमारी के कारण मर गए हैं. इस दौरान किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में किसानों ने कई समस्याओं से अवगत कराया है.


उन समस्याओं की रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी उसके बाद उनके निराकरण को लेकर जल्द ही कदम उठाए जाएंगे. लंपी बीमारी पर उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से इस बीमारी को लेकर गंभीर है. पशु चिकित्सक और पशु सहायक को गांवों में जाकर स्थिति देखने और बीमारी को रोकने के लिए आदेश दिए गए.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें