नीमकाथाना: निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 68 मरीजों का ऑपरेशन के लिए किया गया चयन
Neem Ka Thana: सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के छावनी में कपिल कुंज में कपिल स्मारक समिति और शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
Neem Ka Thana: सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के छावनी में कपिल कुंज में कपिल स्मारक समिति और शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में आंखों की निशुल्क जांच की गई और इसके साथ ही शिविर मोतियाबिंद के रोगियों की पहचान कर उन्हें जयपुर स्थिति शंकरा आई हॉस्पिटल भेजा गया, जहां मरीजों की आंखों का ऑपरेशन करवाया जाएगा. रोगियों के जयपुर जाने आने की परिवहन सुविधा, लैंस प्रत्यारोपण, खाना और रहना की सुविधा भी कपिल स्मारक समिति की ओर से निशुल्क की गई.
कपिल स्मारक समिति के संजीव मोदी ने बताया कि कपिल स्मारक समिति और संकरा आई हॉस्पिटल की ओर से दिसंबर 2017 से हर महीने निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में अब तक करीब 5700 के करीब मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाए जा चुके हैं. आज शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 140 की ओपीडी थी, जिनमें करीब 68 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयन किए गए हैं, जिनका जयपुर संकरा आई हॉस्पिटल ले जाकर निशुल्क आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - टीचर के जाने पर फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे, गले लगाकर कराती रही चुप
बता दें कि कपिल स्मारक समिति और संत राय हॉस्पिटल के तत्वधान में हर महीने निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिससे मरीजों को राहत मिल रही है. इसके साथ ही मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन है और उनके रहने खाने-पीने की व्यवस्था भी समिति की ओर से निशुल्क की गई है.
खबरें और भी हैं...
PM Modi diary page viral: पीएम मोदी की डायरी का पन्ना हो रहा वायरल, छुपा हुआ राज आ गया सामने
राजस्थान में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, जानिए आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम
वसुंधरा राजे पुरानी सहेली के साथ मोर्निंग वॉक करते हुए आईं नजर, 34 मिनट में लगाए इतने चक्कर
अटरू: दिवाली से पहले मिला 3 करोड़ 55 लाख का बड़ा गिफ्ट!
सर्दी आते ही IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने बदल लिया अपना लुक, पहन ली ऐसी ड्रेस