आंखों के सामने जल गया 10 बीघा ग्वार फसल का खेत, रोते हुए किसान बोला- अब क्या करूंगा?
Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले के दादिया थाना इलाके की बेरी भजनगढ़ गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से एक किसान संजय के खेत में रखे ग्वार में आग लग गई. आग लगने से करीब 10 बीघा से एकत्रित किया गया हजारों रुपये की कीमत का ग्वार जलकर राख हो गया. आगजनी की घटना से हुए नुकसान के कारण किसान परिवार भी पूरी तरह से मायूस नजर आया.
Sikar News: जिले के दादिया थाना इलाके की बेरी भजनगढ़ गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से एक किसान संजय के खेत में रखे ग्वार में आग लग गई. आग लगने से करीब 10 बीघा से एकत्रित किया गया हजारों रुपये की कीमत का ग्वार जलकर राख हो गया. आगजनी की घटना से हुए नुकसान के कारण किसान परिवार भी पूरी तरह से मायूस नजर आया.
जानकारी के अनुसार, बेरी भजनगढ़ गांव के नजदीक किसान संजय के 10 बीघा खेत से ग्वार की फसल एकत्रित कर ग्वार निकालने के लिए एक जगह इकट्ठा किया गया था लेकिन बीती रात अचानक से एकत्रित किए गए ग्वार में आग लग गई. आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने पीड़ित परेशान को दी.
जिस पर किसान परिवार अपने खेत में पहुंचा और अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया. सूचना पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन जब तक ग्वार पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था. पीड़ित किसान संजय का कहना है कि आग खेत के ऊपर से जा रहे बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग की पतंगों से या किसी अन्य कारण से लगी है.
खेत के नजदीक कोई मकान नहीं होने के कारण भी समय रहते उन्हें सूचना नहीं मिली. जब उन्हें सूचना मिली तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी और पूरी फसल जलकर राख हो गई. आग लगने से खेत में रखा हजारों रुपए की कीमत का ग्वार जल गया.
पढ़ें सीकर की एक और खबर
Sikar News: लक्ष्मणगढ़ सालासर तिराहे पर निजी बस हादसे के बाद रोडवेज बसों का शुरू हुआ संचालन
Sikar News: लक्ष्मणगढ़ के सालासर तिराहे पर मंगलवार को निजी बस हादसे के बाद जाजोद गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर निजी बसों के संचालन का विरोध किया और रोडवेज बसों के संचालन की मांग की थी. आज से सीकर से सालासर वाया लक्ष्मणगढ़ होकर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. आज सुबह सीकर आगार की रोडवेज बस सीकर से रवाना होकर लक्ष्मणगढ़, सनवाली भूमि व राजनांदगांव पहुंची.
जहां निजी हादसे के बाद धरना दे रहे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जाजोद ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि महावीर रणवां के नेतृत्व में रोडवेज बस चालक व परिचालक का भव्य स्वागत किया. महावीर रणवा ने बताया कि ग्रामीणों की पांच सूत्री मांग है. हालांकि प्रशासन द्वारा लक्ष्मणगढ़ सालासर मार्ग पर आज से रोडवेज बस का संचालन शुरू किया है लेकिन ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक जाजोद बस स्टैंड पर ग्रामीणों का धरना जारी रहेगा.