Sikar News: लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बस टकराने से 12 लोगों की हुई मौत
Sikar News: सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास सालासर तिराहे पर निजी बस पुलिया से टकराने का मामला. बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
Sikar News: सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास सालासर तिराहे पर निजी बस पुलिया से टकराने का मामला. बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. आज कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखें. पांचों शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे गए है और और बाकी 7 मृतकों के पोस्टमार्टम लक्ष्मणगढ़ की मोर्चरी में करवाए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार निजी बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ की तरफ जा रही थी. इस दौरान बस तेज गति से होने के कारण लक्ष्मणगढ़ बाईपास पर स्थित पुलिया से बस टकरा गई. जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. पांच की सीकर के कल्याण अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये थे. जिनका इलाज लक्ष्मणगढ़ सीकर और जयपुर के अस्पतालों में चल रहा है.