Sikar, Sri Madhopur: सीकर के श्रीमाधोपुर बार एसोसिएशन की चुनावी रंजिश को लेकर एक गुट के वकील ने जीते हुए गुट पर हमला कर दिया. हमले में एक वकील घायल हो गया जबकि एक मुंशी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रींगस की मनवार होटल पर नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश सिंह शेखावत का गुट के लोग जीत की पार्टी कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी समय वकीलों पर दूसरे गुट के अधिवक्ता सतवीर घोसल्या ने स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ा कर हमला कर दिया जिससे एडवोकेट रामजीलाल सैनी और उसका साथी नंदकिशोर टेलर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको निजी अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया. जयपुर में उपचार के दौरान नंदकिशोर की मौत हो गई.


सीआई हिम्मत सिंह ने बताया कि रींगस की होटल पर पार्टी कर रहे विजेता पक्ष के वकीलों पर गाड़ी चढ़ा कर हमला करने के बाद हमलावर अधिवक्ता मौके से फरार हो गया जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बता दें कि कल बार एसोशियसन के चुनाव हुए थे . चुनाव में दिनेश सिंह अध्यक्ष पद पर विजय हुए.


दूसरे गुट के एक वकील सतबीर घोसल्या ने जीते हुए गुट को चैलेंज किया और जीत का जश्न मना रहे वकीलों के यहां गया. और बाद में गाड़ी की टक्कर मार दी, जिससे मुंशी नंद किशोर टेलर की मौत हो गई.