Sikar News: भाई-भाभी छुछक लेकर आ रहे थे बहन के घर, रास्ते में हो गई दंपति की मौत
![Sikar News: भाई-भाभी छुछक लेकर आ रहे थे बहन के घर, रास्ते में हो गई दंपति की मौत Sikar News: भाई-भाभी छुछक लेकर आ रहे थे बहन के घर, रास्ते में हो गई दंपति की मौत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/28/3633852-sikar-news.gif?itok=DFQbGYXY)
Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला-उदयपुरवाटी मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक ऑवरलोड डंपर ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. मौके पर दोनों की मौत हो गई.
Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला-उदयपुरवाटी मार्ग स्थित कोटड़ी लुहारवास गांव में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक ऑवरलोड डंपर ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
हादसा इतना भयावह था कि ऑवरलोड डंपर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लेने के बाद करीब 20 मीटर तक घसीटकर ले गया, जिससे बाइक सवार दंपति डंपर के टायरों के बीच फंस गए.
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची खंडेला थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकालकर खंडेला के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार, जोधपुरा पचलंगी निवासी शिम्भूदयाल सैनी अपनी पत्नी श्रवणी देवी के साथ बाइक पर सवार होकर ढुढानिया गांव में अपनी बहन के छुछक में शामिल होने आ रहा था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था.
कार्यक्रम में शामिल होने से कुछ दूर पहले ही कोटड़ी लुहारवास ग्राम की राजकीय स्कूल के सामने अचानक सड़क पर गलत दिशा से आ रहे एक डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे की सूचना के बाद छुछक के कार्यक्रम की खुशियां मातम में बदल गई. खंडेला के राजकीय उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के सामने परिजन व ग्रामीण एकत्रित हो गए.
वहीं, सीकर जिले के खंडेला कस्बे में मुख्य बस स्टैंड स्थित पुराने राजकीय चिकित्सालय के सामने आज अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बाइक देखते ही देखते आग का गोला बन गई.
गनीमत रही की बाइक सवार आग की लपटे उठते देख बाइक छोड़ दूर हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर पालिका की दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन उससे पहले बाइक जलाकर कबाड़ में तब्दील हो गई.
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार प्रभुदयाल दवाई लेने बाजार आया था. जब उसने दवाई लेकर वापस जाने के लिए बाइक स्टार्ट करने लगा तो अचानक आग लग गई, जिसके बाद आग की लपटें देखकर आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. पालिका की दमकल को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाया.