Sikar News: बीजेपी की जन आक्रोश रैली पहुंची श्रीमाधोपुर, कांग्रेस पर बोला हमला
राजस्थान में बीजेपी की जन आक्रोश रैली कार्यक्रम के तहत श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोरावरनगर कंचनपुर कल्याणपुरा होती हुई श्रीमाधोपुर नगर पालिका क्षेत्र में बीजेपी की जन आक्रोश रैली पहुंची.
Shrimadhopur, Sikar News: बीजेपी की जन आक्रोश रैली कार्यक्रम के तहत श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोरावरनगर कंचनपुर कल्याणपुरा होती हुई श्रीमाधोपुर नगर पालिका क्षेत्र में बीजेपी की जन आक्रोश रैली पहुंची.
बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधानसभा श्रीमाधोपुर प्रभारी डॉ सुमन कुलहरी गढ़वाल के नेतृत्व तथा पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा के मुख्य अतिथि में बीजेपी की जन आक्रोश रैली का आज श्रीमाधोपुर में आगाज हुआ. नगर पालिका परिक्षेत्र में बीजेपी की जन आक्रोश रैली पहुंचने पर बीजेपी पदाधिकारियों तथा रैली का हजारों की तादाद में उमड़े जनसैलाब तथा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर तथा माला पहना कर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया.
गौशाला रोड से बीजेपी की जन आक्रोश रैली शुरू होकर खंडेला बाजार चौपड़ बाजार एसडीएम कार्यालय राजपथ रोड अस्पताल चौराहा खटोड़ा बाजार होती हुई सुराणी बाजार पहुंची. सुराणी बाजार में आयोजित बीजेपी की जन आक्रोश रैली की विशाल सभा को बीजेपी पदाधिकारियों ने संबोधित किया.
यह भी पढे़ं- IAS टीना डाबी ने जैसलमेर के लोगों के लिए लिया ये कड़ा फैसला, इस चीज पर लगाया प्रतिबंध, जानें क्यों
झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर कड़ा प्रहार किया. कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश में जंगलराज बताया और कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस सरकार जो जनता से वादा करके सत्ता में आई थी एक भी वादे पर खरी नहीं उतरी. बेरोजगारों के साथ बेरोजगारी भत्ते के नाम पर किसानों के साथ कर्जा माफी के नाम पर धोखा किया. आज प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच रहा है. चाहे नगरपालिका श्रीमाधोपुर की बात हो या प्रदेश की चारों और भ्रष्टाचार लूटपाट हत्याएं हो रही हैं. राज्य में कानून नाम की कोई व्यवस्था नहीं बची. कांग्रेस सरकार ने राजस्थान पुलिस का मनोबल गिरा कर प्रदेश में जंगलराज स्थापित कर दिया. उन्होंने सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव तथा लोकसभा में अधिक से अधिक बीजेपी के समर्थन में मत देकर बीजेपी की सरकार बनाने का आह्वान किया.
सुनील पुरी ने की बीजेपी में घर वापसी
सभा को बीजेपी पालिका अध्यक्ष हरिनारायण महंत अजीतगढ़ पंचायत समिति प्रधान शंकर लाल यादव विधानसभा प्रभारी डॉ. सुमन कुलहरी गढ़वाल डॉ. बजरंग लाल सोनी सहित कई बीजेपी पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया. इस दौरान नगर पालिका वार्ड नंबर 20 से बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय पार्षद का चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए सुनील पुरी ने आज फिर से बीजेपी की जन आक्रोश रैली की जनसभा के दौरान घर वापसी करते बीजेपी का दामन थाम लिया.
ये लोग रहे मौजूद
नसभा के दौरान बीजेपी जिला उपाध्यक्ष बनवारी लाल यादव सत्यनारायण खांडल, पार्षद श्रवण, आचार्य रविंद्र ओसवाल, पालिका उपाध्यक्ष ओंकार सिंह राठौड़, सरपंच पवन सांई, अजीतगढ़ पूर्व प्रधान मक्खन लाल शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, मऊ उप सरपंच श्याम सिंह शेखावत सहित काफी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी पार्षद एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.