Sikar: सीकर के फतेहपुर नगर परिषद में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की स्थानीय शाखा व समस्त वाल्मीकि सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन देकर काम पर नहीं आने वाले गैर वाल्मीकि सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के सीकर संभाग अध्यक्ष मुकेश कुमार चंदेलिया ने बताया कि ज्ञापन देकर ड्यूटी पर नहीं आने वाले गैर वाल्मिकी सफाई कर्मचारियों का दो माह का वेतन मिल रहा है, जिस कि जांच करवा कर नहीं आने वाले गैर वाल्मीकि सफाई कर्मचारियों को टर्मिनेट करने की कार्रवाई की मांग कि है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फतेहपुर,अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस स्थानीय शाखाा व समस्त वाल्मिकी सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को नगर परिषद के आयुक्त को ज्ञापन देकर ड्यूटी पर नहीं आने वाले गैर वाल्मिकी सफाई कर्मचारियों का दो माह का वेतन मिल रहा है कि जांच करवा कर टर्मिनेट करने की कार्रवाई की मांग कि है.


अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के सीकर संभाग के अध्यक्ष मुकेश कुमार चंदेलिया ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त को दिए गए ज्ञापन गैर वाल्मिकी सफाई कर्मचारियो को सफाई के मूल पद पर कार्य करने के आदेश दिए जा चुके है परन्तु कर्मचारी डूयूटी पर नही आ रहे है.


उसके बाद भी उनका वेतन बराबर आ रहा है.उनके खिलाफ कार्रवाई कर गैर वाल्मिकी सफाई कर्मचारियों को अंतिम नोटिस जारी करवा कर निलंबित करने की कार्रवाई करने की मांग की गई. ज्ञापन में बताया कि वाल्मिकी सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है,कार्रवाई नहीं होने पर वाल्मिकी सफाई कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेगे एवं झाडू डाउन हडताल करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद की होगी.


ये भी पढ़ें- धौलपुर में मूक बधिर बच्चे के साथ क्रूरता, हाथ पैर बांधकर पड़ोसी ने चिमटे से पीटा