Sikar news: बिजली निगम द्वारा मिनरल्स उद्योगों के बिजली बिलों में विद्युत फ्यूल सरचार्ज लगाने के विरोध में सीकर मिनरल्स ग्राइंडिंग लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष कैलाश ताखर के नेतृत्व में उद्यमियों ने आक्रोश रैली निकालकर अजीतगढ़ बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचकर बिजली निगम के प्रबंध निदेशक के नाम अजीतगढ़ बिजली निगम के सहायक राजस्व अधिकारी अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपा एवं सामूहिक विद्युत कनेक्शन काटने के लिए लिखित में दिया. संघ के अध्यक्ष कैलाश ताखर ने बताया कि बिजली निगम द्वारा मिनरल उद्योगों के बिजली बिलों में विद्युत फ्यूल सरचार्ज की राशि देकर जबरन वसूली करने में लगे हुए हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 जिसका संघ पुरजोर विरोध कर रहा है जिस कारण सीकर मिनरल ग्राइंडिंग लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष कैलाश ताखर के नेतृत्व में अजीतगढ़ क्षेत्र, हरीपुरा एवं अजमेरी फैक्ट्री इलाका के मिनरल्स उद्यमी अजीतगढ़ रीको औद्योगिक क्षेत्र से आक्रोश रैली रवाना कर बिजली निगम व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अजीतगढ़ बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय पहुंच कर बिजली निगम अजमेर के प्रबंध निदेशक के नाम अजीतगढ़ बिजली निगम के सहायक राजस्व अधिकारी अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में लिखा कि इस फ्यूल सरचार्ज के विरोध में अजीतगढ़ समेत क्षेत्र की करीब तीन सौ मिनरल फैक्ट्रियां बंद चल रही है. 


यह भी पढ़ें- बाड़मेर में भरे मंच से हरीश चौधरी की तारीफ में बोले अशोक गहलोत, फिर से बढ़ रहा चौधरी का कद !


जिस कारण हजारों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है जिस कारण ट्रांसपोर्ट एवं सरकार की जीएसटी एवं माइनिंग आय करोड़ों रुपए का रोजाना सरकार को घाटा हो रहा है इस मंदी के दौर में व्यापारियों के सामने बैंक की किस्त चुकाने एवं अन्य खर्चों का भुगतान की समस्या खड़ी हो गई एवं सभी उद्यमी दिवालिया होने के कगार पर है जिस कारण ज्ञापन में लिखा कि सभी उद्यमियों के सामूहिक विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएं इसके बाद सहायक राजस्व अधिकारी ने इनको आश्वासन दिया है कि आपका ज्ञापन प्रबंध निदेशक तक पहुंचा दिया जाएगा उसके बाद ताखर समेत सभी उद्यमियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा.