Sikar News: सात फेरों को पति ने दी तिलांजलि, पत्नी को तड़पा तड़पा कर उतारा मौत के घाट
Sikar News: नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार किया. एक महिला शीला देवी उम्र करीब 38 साल निवासी बुद्धनगर थाना परबता जिला खगड़िया (बिहार) मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी.
Sikar News: नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार किया. ग्रह कलेश एव अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी की नुकीले पत्थर से घायल कर गला घोट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद आरोपी रमेश दास ने अपने हाथ पैर बांधकर पुलिस को गुमराह किया.थाना अधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि गोडावास अण्डरपास के निकट रेल्वे ट्रेक के पास एक महिला मृत पड़ी हुई है तथा उसके पास ही एक व्यक्ति हाथ-पैर बंधे हुए पड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ेः Rajasthan Election: राजस्थान में चुनाव की घोषणा के बाद अशोक गहलोत का पहला बड़ा बयान, की ये बड़ी अपील
सूचना पर विजय कुमार उप निरीक्षक मुकेश कुमार उप निरीक्षक मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे. जहां पर एक महिला शीला देवी उम्र करीब 38 साल निवासी बुद्धनगर थाना परबता जिला खगड़िया (बिहार) मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी. जिसके चेहरे पर शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के ताजा निशान मौजूद थे, खून बह रहा था तथा चुन्नी से गला घोंटा हुआ था. उसके पास ही उसका पति रमेश दास हाथ पैर बंधे हुए पड़ा हुआ था तथा जिसके कपड़े खून से सने हुए थे जिससे घटना के बारे में जानकारी लेने पर कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया तथा बार बार झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करता रहा.
मामला संदिग्ध प्रतीत होने से महिला की लाश को मौके से उठाकर सुरक्षित राजकीय जिला चिकित्सालय नीमकाथाना मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक महिला शीला देवी के पति रमेश दास से गहनता से पूछताछ की गई. मृतका के परिजनों को घटना के सम्बंध में सूचित किया गया.जिसके बाद मृतका के परिजन थाने पर उपस्थित होकर मृतका शीला देवी की बहिन गीता देवी ने रमेश दास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.की मेरी बड़ी बहन शीला की शादी रमेशदास निवासी बुद्धनगर पोस्ट भरतखण्ड जिला खगरिया बिहार के साथ लगभग 20 साल पहले हुई थी.
शीला के तीन बच्चे है . शीला का पति नीमकाथाना में ही मजदूरी का काम करता था तथा रमेश ने दूसरी शादी भी कर रखी हैं. शीला का एक बच्चा दूसरी पत्नी के पास है तथा दो बच्चे अपने दादा-दादी के पास है . शीला का पति रमेश अपनी पत्नी को साथ लेकर गांव से पिछले महीने की 17-18 तारीख को नीमकाथाना आया था.
6 अक्टूबर को रात को सूचना मिली कि शीला का मर्डर हो गया है . तब गांव से मैं मेरा भाई भविष्य कुमार, मेरा देवर प्रमोद के साथ नीमकाथाना आये और जानकारी की गई तो हमें पता चला कि रमेश दास ने अपनी पत्नी शीला को रेलवे ट्रैक के पास नीमकाथाना में पत्थर की सिर में चोट मार कर व गले में चुन्नी का फंदा लगा कर उसका मर्डर कर दिया है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने वारदात करना कबूल किया और बताया आरोपी रमेश दास ने दूसरी शादी भी कर रखी है जिसको वह अपने साथ रखता है.
इसी वजह से रमेश दास व उसकी पत्नि शीला देवी के बीच आये दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था. रमेश दास अपनी पत्नि शीला देवी पर किसी दूसरे पुरुष के साथ अवैध सम्बंध होने को लेकर भी शक करता था. इस पर आरोपी ने योजना बना कर शीला को ले जाकर उसकी पत्थर से वार कर एव गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी.फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेः Rajasthan Chunav date Live: राजस्थान में आज चुनाव की घोषणा! 23 नवंबर को मतदान, 03 दिसंबर को नतीजे