Sikar News: सीकर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 35 लाख रुपये की अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शराब तस्करों ने तस्करी का नया तरीका अपनाते हुए शराब को ट्रक में जनरेटर में छिपाकर ले जाई जा रही थी. आबकारी विभाग आरोपी ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.


यह भी पढे़ं- OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर CM से आर-पार की लड़ाई में मंत्री हरीश चौधरी, बोले- हर सीमा को लाघूंगा


सीकर के आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी रामसाय जाट ने बताया कि सूचना मिली कि पंजाब के लुधियाना से शराब से भरा एक ट्रक गुजरात ले जाया जा रहा है. ऐसे में आबकारी विभाग के दक्षिण थाने के इंचार्ज महेश मील ने जाब्ते सहित मौके पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक ट्रक RJ 19 PA 8317 की तलाशी ली गई. तो उसमें पीछे एक जनरेटर में अंग्रेजी शराब के करीब 415 कार्टून रखे हुए थे. मुकेश ए ट्रक को जब्त कर ड्राइवर दीपाराम को गिरफ्तार किया गया है. शराब की अनुमानित कीमत करीब 30 से 35 लाख रुपये है. पूछताछ में सामने आया है कि ड्राइवर ने पैसों के लालच में वह शराब की डिलीवरी कर रहा रहा था.


शराब जेनरेटर में छिपाई हुई थी
ट्रक में यह शराब जेनरेटर में छिपाई हुई थी, जिसके बाद उस पर लोहे की मोटी प्लेट भी लगाई हुई थी. आपकारी विभाग के कर्मचारियों को शराब निकालने में भी करीब 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. ट्रक ड्राइवर के पास जनरेटर को ले जाने की बिल्टी थी. 


जनरेटर के ढांचे मे य़ह शराब की पेटियों भरी हुई थी. जब तलाशी ली गई तो ड्राइवर जनरेटर ले जाने की बात कहकर आबकारी विभाग की टीम को गुमराह करता रहा. जब टीम ने जनरेटर के ढांचे को खोलकर देखा तो शराब की पेटि या भरी हुई थी. जांच की गई उसमे पंजाब निर्मित अँग्रेजी शराब की बोतल भरी हुई थी. इस कार्रवाई में सिपाही महिपाल सिंह, जगदीश प्रसाद,चंद्रसिंह, शंकर सिंह, इस्लाम, जाकिर हुसैन, दलीप सिंह, शायर सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगदीश शामिल रहे.


यह भी पढे़ं- भाई नहीं कर पाया दुष्कर्म तो घोंट डाला बहन का गला, बोला- किसी को बताना नहीं था