Sikar, Laxmangarh: आगामी 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होने वाले राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प को लेकर गुरुवार दोपहर को लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में जनप्रतिनिधियों व ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में सरकार द्वारा आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप को लेकर बैठक आयोजित की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व ग्राम विकास अधिकारियों को महंगाई राहत कैंप की जानकारी देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियो का दायित्व है कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं ओर योजनाओ के माध्यम से लाभार्थीयों को लाभान्वित करवाने में अहम भूमिका निभाई. मीणा ने कहा कि सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ लेना चाहिए. 


उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आज रजिस्ट्रेशन करवाने पर तीन माह बाद फायदा मिलेगा. इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि अपने अपने इलाके में कोई भी परिवार इस योजना के रजिस्ट्रेशन करवाने से वांछित ना रहे. ओर जो परिवार इस योजना में रजिस्ट्रेशन नही करवाया है वो मंहगाई राहत कैंप के दौरान रजिस्ट्रेशन करवा लें. मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने की मंशा के अनुरूप आयोजित किए जा रहे हैं महंगाई राहत शिविर में कार्य करने की संपूर्ण जानकारी दी गई‌. 


इस दौरान बैठक में लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, लक्ष्मणगढ़ विकास अधिकारी रामधन डुडी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी शीशराम चौधरी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, सरपंच संजय भास्कर राजास , हमीरपुरा सरपंच बनवारीलाल ढाका, झाबरमल मांडिया , छाजुराम गढ़वाल, कांग्रेस नेता नंदलाल शर्मा पालडी, जितेंद्र भोजासर सहित ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे.


यह भी पढ़ेंः  राजस्थान में BJP सांसद किरोड़ी लाल के धरने पर पहुंचे कांग्रेस विधायक, क्या है इसके पीछे का सियासी गणित