Sikar News: राजस्थान के सीकर से महाकुंभ में गए एक बुजुर्ग लापता है. परिजनों का बीते दिन 29 जनवरी से संपर्क नहीं हो पा रहा है. स्नान के बाद वापस आते समय भीड़ में जसंवतपुरा तन कंचनपुर निवासी बुजुर्ग रामनाथ रोहलाणियां लापता हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


परिजनों की सांसे फूलीं. बुर्जुग के पास कोई फोन नहीं है. बुजुर्ग के साथ गए अन्य साथियों से लगातार परिजन कर संपर्क रहें हैं. अभी तक कोई राहत की खबर नहीं मिली है. इसकी जानकारी उनके बेटे बनवारीलाल रोहलाणियां ने दी. 



सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके के जसवंतपुरा तन कंचनपुर निवासी बुजुर्ग रामनाथ रोहलाणियां महाकुंभ में स्नान के बाद वापस लौटते समय भीड़ में लापता हो गए. परिजनों का उनसे कल से कोई संपर्क नहीं हो पाया है, जिससे परिवार में भारी चिंता का माहौल है. 



बुजुर्ग के पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं है,जिससे उनकी खोज में और मुश्किल आ रही है. रामनाथ रोहलाणियां अपने क्षेत्र के कुछ अन्य लोगों के साथ महाकुंभ में गए थे. जब वे स्नान के बाद लौट रहे थे, तभी भारी भीड़ के कारण वे अपने साथियों से बिछुड़ गए. परिजन लगातार उनके साथ गए अन्य श्रद्धालुओं से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 



बुजुर्ग के लापता होने की खबर से परिवार में अफरा-तफरी मची हुई है. उनकी तलाश के लिए स्थानीय स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं. पुत्र बनवारीलाल रोहलाणियां ने प्रशासन और आमजन से अपील की है कि यदि किसी को उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें. परिजन आशा लगाए बैठे हैं कि वे जल्द ही सकुशल मिल जाएंगे.  



बता दें कि महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर भगदड़ हुई. भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. मृतकों के परिजनों की मदद के लिए मेला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया है.