sikar news: विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, 27 को प्रधानमंत्री का सीकर दौरा, प्रचार रथ रवाना
sikar news today: सीकर के नीमकाथाना में केंद्र सरकार ने 9 वर्ष पूर्ण होने और 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीकर आगमन को लेकर प्रचार प्रसार रथ शहीद जेपी यादव पार्क से भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी ने और नेता विजय बंसल ने रवाना किया.
sikar news: सीकर के नीमकाथाना में केंद्र सरकार ने 9 वर्ष पूर्ण होने और 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीकर आगमन को लेकर प्रचार प्रसार रथ शहीद जेपी यादव पार्क से भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी ने और नेता विजय बंसल ने रवाना किया.दौरान भाजपा नेता विष्णु चेतानी ने कार्यक्रम में बताया कि भाजपा केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने और 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीकर आगमन के उपलक्ष में प्रचार-प्रसार रथ को रवाना किया गया.
यह रथ प्रत्येक गांव ढाणी में जाकर केंद्र सरकार केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगा और सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर अधिक से अधिक लोगों को जनसभा के लिए निमंत्रण देगा. उन्होंने बताया 9 वर्ष के कार्यकाल में सभी वर्गों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्यान रखा है, देश तेजी से आगे बढ़ा है, उन्होंने आगे बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने जन-धन योजना के अंतर्गत देश भर में 48.95 करोड़ लोगो के बैंक खाते खुलवाकर उन्हें बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है, वही स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर के 12 करोड़ शौचालय बनवाए गए
PM आवास योजना में लाभार्थियों को 3.45 करोड़ घर बनवा कर दिए , उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9.60 करोड़ घरों को LPG गैस कनेक्शनों से जोड़कर भारत की गृहिणियों को धुएं की रसोई से मुक्ति दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया है।इस दौरान महाव्यापार संघ प्रदेश उपाद्यक्ष गिरधारी पंसारी, कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष बनवारी लाल चेतानी, नरेंद्र सिंह शेखावत भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, शंभुदयाल हलवाई भाजपा नेता, दशरथ लादिया भाजपा नेता , योगेश जी सिंघल, पवन जी मित्तल, रामशरण मेगोतिया, रामावतार टेलर , ललित दाल मिल सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
यह भी पढे़- हर रोज फेस पर लगाएं ये तेल, चेहरा हो जाएगा साफ