Sikar News: लक्ष्मणगढ़ इलाके के बाबा बालकनाथ के खिलाफ दुष्कर्म का मामला हुआ दर्ज
Sikar News: लक्ष्मणगढ़ इलाके के बाबा बालकनाथ के खिलाफ दुष्कर्म का मामला हुआ दर्ज. पीड़िता ने सीकर के उधोग नगर थाने में बाबा व एक अन्य के खिलाफ दी रिपोर्ट. नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप.
Sikar News: लक्ष्मणगढ़ के खेड़ी दातुंजला के क्षेत्रपाल मंदिर के बाबा बालकनाथ के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा एक युवती ने उद्योग नगर थाने में दर्ज करवाया है. युवती ने उद्योग नगर थने में बाबा बालक नाथ और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. बाबा बालक नाथ पर युवती ने तंत्र विद्या की आड़ में बलात्कार का आरोप लगाया पीड़िता ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
पीड़िता ने जान से मारने की धमकी देने का भी बाबा व उसके साथियों पर आरोप लगाया है. पीड़िता के द्वारा थाने में रिपोर्ट में बताया गया कि मंदिर के बाबा बालक नाथ ने तंत्र विद्या से परिवार की समस्या दूर करने का झांसा देकर बलात्कार किया. आरोपी बाबा व उसके ड्राइवर ने किसी को नहीं बताने ओर उनके पास नहीं आने पर पूरे परिवार को खत्म करने के साथ वीडियो वायरल करने की धमकियां दी थी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कुछ महीने पूर्व मंदिर में पूजा करने गई वहां पर राजेश नाम का लड़का मिला उसने उसे बाबा बालक नाथ से मिलवाया था. बाबा बालक नाथ ने प्रसाद दिया और कहा कि तुम्हारा इस प्रसाद से कल्याण हो जाएगा. वे कुछ माह पूर्व बाबा बालक नाथ एक गाड़ी में उसे गांव छोड़ने के बहाने ले गया और रास्ते में पेड़ा खाने को दिया.
पेड़ा खाने के बाद वह बेसुध हो गई तो बाबा ने मेरे साथ गलत हरकत शुरू कर दी. तीन बार जबरदस्ती दुष्कर्म किया. वहीं ड्राइवर योगेश ने वहां का वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपी बाबा व उसके सहयोगी लगातार धमकी देकर अपने पास बुलाने की बात करने लगे. साथ ही वीडियो वायरल की करने की धमकी भी देने ल.गे इसी बीच वीडियो वायरल होने व पीड़ित युवती के दुवारा मामला दर्ज कराने के बाद इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक एससी-एसटी अजीत पाल को दी गई.
पुलिस उपाधीक्षक एससी एसटी कर रहे हैं पुलिस उपाधीक्षक एससी-एसटी अजीत पाल ने बताया कि हमारे पास एक फाइल आई है. सीओ सिटी के ऑफिस से इसमें आप बता रहे हैं. ऐसा एक मामला है. यह फाइल आज ही हमारे पास आई है. उसकी अभी जांच हम शुरु कर रहे हैं. पीड़िता ने एक खेड़ी जंतुजला लक्ष्मणगढ़ में कोई बाबा है. उनके खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया. इसमें बाबा के साथ और आरोपी है. उनकी जांच कर रहे हैं. बाबा का नाम बाबा जो रिपोर्ट में है बाबा बालक नाथ नाम है खेड़ी दंतुजला लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला है.