Sikar News: उद्योग नगर इलाके में चोरी की वारदात, घर में रखे करीब 3 लाख की नगदी और जेवरात लेकर चोर फरार
Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले से एक चोरी की वारदा सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, जब परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने गांव गए थे. उसी दौरान पीछे से एक चोर ने घर में घुसकर करीब 3 लाख की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गया.
Rajasthan News: सीकर जिले के उद्योग नगर इलाके से एक मकान में चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव गए हुए थे. जब वह वापस लौटे, तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था और कमरों में रखा सामान बिखरा हुआ था. पीड़ित के अनुसार, उसके घर से करीब 3 लाख की नगदी और जेवरात चोरी हुए हैं. वहीं, उद्योग नगर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शादी समारोह लौटे तो टूटा मिला घर का ताला
कंचन नगर निवासी दलीप सिंह ने उद्योग नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि वह मूल रूप से लक्ष्मणगढ़ की जाजोद इलाके के रहने वाले हैं. 26 जनवरी को वह अपना घर बंद कर परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव गए थे. लेकिन जब वह वापस लौटे, तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था. वहीं, जब वह घर के अंदर गए, तो कमरों में रखा सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर
जानकारी के अनुसार, घर में रखी 80 हजार की नगदी सहित करीब 2.20 लाख रुपए के जेवरात चोरी हुए है. वहीं, पीड़ित के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई, तो उसमें रात के करीब 2 बजे एक चोर दिखाई दे रहा है, जिसने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ है. चोर चोरी करने के बाद घर के पास एक प्लॉट में बैठकर करीब 5 मिनट तक चोरी किए समान को देखता नजर आ रहा है. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित दलीप सिंह की रिपोर्ट और इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-सरदारशहर पुलिस ने ऊंटों से भरे कंटेनर को जब्त कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार