Sikar News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ में धन तेरस के दिन निजी बस हादसे में मरे 16 जनों के परिवारजनों को न्याय को लेकर गठित न्याय संघर्ष समिति के आह्वान पर आज लक्ष्मणगढ़ बंद है. बंद के आह्वान को लेकर आज सुबह से ही व्यापारियों ने भी अपनी अपनी प्रतिष्ठान स्वयं बंद रखे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह एक दो दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठाने बंद है. बंद के चलते पुलिस जाब्ता भी तैनात है. बंद को सफल बनाने के लिए न्याय संघर्ष समिति के लोग भी बाजार में घुमाते नजर आये. वहीं शांतिपूर्ण बंद को लेकर पुलिस प्रशासन भी बाजार में मुस्तैद नजर आया.


न्याय संघर्ष समिति द्वारा दोपहर को पुराने बस स्टैंड पर हादसे में मृतकों की याद में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. न्याय संघर्ष समिति के नरेन्द्र बाटड़ ने बताया कि धनतेरस पर निजी बस हादसे में मृतकों के परिवार जनों को निजी बस युनियन द्वारा मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर बंद का आह्वान किया गया था.


 श्रंद्धाजलि सभा के बाद लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी को न्याय संघर्ष समिति की ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को एक निजी बस लक्ष्मणगढ़ पुलिया के पास अनियंत्रित होकर टकरा गई थी इस आज से में अभी तक करीबन 16 जनों की मौत हो चुकी है.