मां की कमजोर आंखों का फायदा उठाकर मौसी के बेटे के नाम करवा दी 19 बीघा जमीन, फिर जो हुआ....
Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले में जमीनी विवाद में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. मौसी के लड़के के नाम छोटे भाई ने धोखे से 19 बीघा जमीन की पावर ऑफ अर्टनी करवा दी थी. छोटा भाई जब तहसील कार्यालय में जमीन बेचने के लिए आया तो उसके दो बड़े भाई भी तहसील कार्यालय आ गए. तहसील कार्यालय में बड़े भाई और छोटा भाई आपस में भिड़ गए.
Sikar News: सीकर जिले में जमीनी विवाद में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. मौसी के लड़के के नाम छोटे भाई ने धोखे से 19 बीघा जमीन की पावर ऑफ अर्टनी करवा दी थी. छोटा भाई जब तहसील कार्यालय में जमीन बेचने के लिए आया तो उसके दो बड़े भाई भी तहसील कार्यालय आ गए. तहसील कार्यालय में बड़े भाई और छोटा भाई आपस में भिड़ गए. भाइयों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी. एक दूसरे पर जमकर लात-घूसों से मारपीट की और जमीन पर गिरा कर भी मारपीट करने लगे.
जानकारी के अनुसार, जमीन बेचने के दौरान तहसीलदार बीएस बिजानिया ने मुकेश को उसकी मां को लेकर आने के लिए बोला जमीन खरीदने वालों के सामने मुकेश अपनी मां को नहीं लेकर आना चाहता था. इस दौरान मुकेश की मां नारायणी बड़े बेटे बाबूलाल और भंवरलाल के साथ तहसील परिसर में आ गई अपनी मां और भाइयों को देखते ही मुकेश को उन पर गुस्सा आया और और अपने साथ आई महिलाओं के साथ वह अपने भाइयों से झगड़ने लगा अचानक की तहसील परिसर में हुई मारपीट की घटना के कारण लोगों की बढ़ हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर आई और मामले को शांत करवारकर तहसीलदार के पास सभी भाइयों को पेश किया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.