Fatehpur, Sikar News: सीकर जिले में लगातार तापमान गिरने से सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे सर्दी का आलम बढ़ गया है सर्दी बढ़ने से जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है. सीकर सहित फतेहपुर कस्बे एव क्षेत्र मे सर्दी के तेवर अब धीरे-धीरे तीखे नजर आने लगे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फतेहपुर कस्बे में अल सुबह एवं देर साम होते ही सर्दी का असर दिखना शुरू हो जाता है. सुबह-सुबह सर्दी का असर देखने को मिल रहा है तो लोग गर्म कपड़ों मे लिपटे हुए नजर आते हैं. वहीं, शहर के हाईवे पर चाय पान की दुकानों पर सुबह-सुबह अलाव जलाकर तापते हुए नजर आते हैं. तापमान मे भी तीन दिनो से गिरावट दर्ज की जा रही है.


यह भी पढे़ं- विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी से इस नेता ने मांगी माफी, कहा- नासमझी की वजह से हो गई थी गलती


कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 4.8 डिग्री दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों मे सर्दी और बढ़ने के आसार है. सर्दी बढ़ने से लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ रहा है. लोग देरी से घरों से बाहर निकल रहे हैं. गर्म कपड़ों को पहनने शुरू कर दिए हैं तो सुबह लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं.


फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार
16 नवंबर को न्यूनतम तापमान 7.5
17 नवंबर का तापमान 7 डिगी
18 नवंबर का तापमान 5.7 डिग्री
19 नवंबर का तापमान 8.0 डिग्री
20 नवंबर का तापमान 6 डीग्री
21 नवंबर का तापमान 5.6 डिग्री
22 नवंबर का तापमान 4.8 डिग्री