Sikar News: पानी के टैंक में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
Neemkathana News: राजस्थान के नीमकाथाना जिले के पाटन थाना क्षेत्र में एक पानी की टैंक में युवक का शव मिला. पुलिस ने शव को टंकी से निकाल कर आवश्यक कार्रवाई कर परिजनों को सौंपा, लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया.
Rajasthan News: नीमकाथाना जिले के पाटन थाना अंतर्गत सीताराम मिनरल्स के पानी के टैंक डूबने में एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पाटन पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक के शव को बाहर निकाला गया. वहीं, अब ग्रामीण एवं परिवारजन शव लेने से इनकार कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि मृतक राजेश के साथ कोई अनहोनी घटना हुई है. ग्रामीणों की मांग कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए.
कल दोपहर घर से निकला था युवक
परिजनों ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक धरना जारी रहेगा. वहीं, घटनास्थल पर पाटन थाना अधिकारी नेकीराम चौधरी ग्रामीणों से समझाइश में जुटे हुए हैं. मृतक राजेश जो को गुसाई का मठ का रहने वाला था. कल दोपहर घर से निकला था. परिजनों ने आसपास में ढूंढा, लेकिन राजेश का कोई पता नहीं चला. बाद में किसी ने सूचना दी कि सीताराम क्रेशर पर पानी टैंक में एक युवक डूबा हुआ है, जिस पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, तो राजेश का शव गड्ढे में डूबा हुआ मिला.
पढ़ें सीकर जिले की एक और अहम खबर
Sikar News: नीमकाथाना डीएसटी और डाबला पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 500 लीटर अवैध अंग्रेजी, देसी शराब और बीयर जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3.00 लाख रुपये है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है.