Sikar News: सीकर जिले की दातारामगढ़ थाना पुलिस ने फर्जी दुल्हन बनाकर ठगी करने के आरोप में दुल्हन के पिता भगत सिंह और माता सरोज को गिरफ्तार किया है. दातारामगढ़ थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक पूरणमल ने बताया कि पीड़ित ताराचंद जाट की जानकारी जयपुर में भगत सिंह से हुई और उसने अपने दोनों बेटों की शादी के लिए लड़की ढूंढने की बात कही. भगत सिंह ने ताराचंद जाट को अपनी बेटी की शादी के लिए तैयार किया और उनसे पैसे ठग लिए. पुलिस ने भगत सिंह और उनकी पत्नी सरोज को गिरफ्तार कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भगत सिंह ने ताराचंद जाट को अपनी दो बेटियों के बारे में बताया और उनके बेटों के साथ शादी करवाने के लिए सहमति जताई. भगत सिंह ने शादी की तैयारी के नाम पर 11 लाख रुपये एडवांस में ले लिए. इसके बाद, भगत सिंह अपनी दोनों बेटियों काजल और तमन्ना, बेटे सूरज और पत्नी सरोज के साथ 21 मई 2024 को खाचरियावास पहुंचे. वहां पर उन्होंने गोविंदम अस्पताल की गेस्ट हाउस में ठहरने का इंतजाम किया.


ये भी पढ़ें- Tonk News: टोंक जिले में आगजनी और उपद्रव के बाद आंदोलन तेज, मांगें पूरी करने का अल्टीमेटम, महापंचायत का आयोजन

ताराचंद के दोनों पुत्र भंवरलाल और शंकरलाल की शादी भगत सिंह की दोनों बेटियों से करवा दी गई. शादी के दो दिन बाद तक दुल्हन, उसके माता-पिता और भाई वहीं पर रुके रहे, लेकिन तीसरे दिन बिना बताए ही गहने और कपड़े लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि भगत सिंह और उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति को ठगने का प्लान बना रहे हैं. पुलिस ने मौके से भगत सिंह और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दोनों दुल्हन और उसका भाई अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!