सीकर: आगामी 26 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन को लेकर लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित हुई.लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित राजकीय विद्यालयों के पीटीआई को ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए. एसडीएम राजेश कुमार मीणा ने बताया कि शहर के 40 वार्डों के लिए अलग अलग टीमों का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर दर्ज करवाएं. साथ ही अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अशोक चौधरी सहित लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के राजकीय विद्यालयो के पीटीआई मौजूद थे. उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आगामी 26 जनवरी से 31 जनवरी तक राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन होगा. जिसका शुभारंभ 26 जनवरी को लक्ष्मणगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा, जिसमें लक्ष्मणगढ़ शहर के 40 वार्डों की अलग अलग टीमों का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर होगा.


यह भी पढ़ें: विराटनगर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने 20 लोगों को किया गिरफ्तार


शहरी ओलंपिक में खेले जाएंगे ये खेल 


आयोजन के दौरान बालक बालिका वर्ग की कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल व बॉस्केटबॉल का आयोजन होगा. राजीव गांधी शहरी- ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर बैठक में उपस्थित विद्यालयों के पीटीआई को आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान पीटीआई मनोज पाण्डेय, रामस्वरूप सैनी, विष्णु शर्मा, मनफूल बगड़िया, महेंद्र बगड़िया, विजय कुमार नेहरा , प्रेमसुख थालोड़, सरोज देवी, श्रीमति ओम प्रकाश व बद्रीनारायण सहित अनेक पीटीआई उपस्थित थे.