Sikar Weather News: फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज दूसरे दिन भी तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज का न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ माइनस में 1.5 डिग्री दर्ज किया गया है. न्यून्तम तापमान में आज चौथे दिन भी गिरावट दर्ज़ की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आज से सर्दी का असर ज्यादा महसूस हो रहा है. धीरे धीरे बढ़ती सर्दी की वजह से लोगों की दिनचर्या पर भी असर दिखायी देने लगा है. कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ माइनस 1.5,डिग्री दर्ज किया गया है.



सुबह सुबह सर्दी के तीखे तेवरों के कारण लोग अलाव जला कर सर्दी से राहत पाने की जुगत करते नजर आए. तेज सर्दी को देखते हुए हाइवे सडक मार्ग सहित अन्य स्थानों पर स्थित दुकानों के सामने लोग अलाव जला कर सर्दी से निजात पाने का जुगत करते नजर आते है.


 



बीते कुछ दिनों कुछ इतना तापमान दर्ज किया गया. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर बुधवार को न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ माइनस में 1.0 डिग्री दर्ज किया, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री, सोमवार को, न्यूनतम तापमान 3.2डिग्री, रविवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री, शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री दर्ज किया गया था.