Sikar weather: सीकर जिले में सर्दी का सितम लगातार जारी है. शुक्रवार को  लगातार पांचवें दिन सीकर जिले के कई इलाके कोहरे की आगोश में रहे. जिनमें से  फतेहपुर में  शुक्रवार का  तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया. लगातार गिर रहे पारे के वजह से  लोग सर्दी से बचने के लिए कई जतन  अपना रहे है.  कुछ जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे है . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कई दिनों से शेखावाटी संभाग के सीकर, चूरू, झुंझुनू और  नीमकाथाना इलाके में  घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा  है. घने कोहरे  के कारण वाहन चालकों को  यात्रा करने में भारी  असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. दिन में भी वाहन चालकों को टेललाइट जलाकर वाहन चलाने पड़ रहे हैं.


 



वहीं अगर बात की जाए तो  फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर शुक्रवार  का तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया . जिसके चलते सर्दी के तेवर तीखे रहे. वहीं शीत लहर से जनजीवन भी काफी प्रभावित हुआ है . सड़कों पर आवाजाही भी कम देखने को मिल रही है सर्दी के तेवर तीख होने के चलते लोगों के दिनचर्या भी काफी प्रभावित हुई है.


उल्लेखनीय है कि आने वाले दिनों में जयपुर मौसम विभाग ने तापमान के और लुढ़कने की संभावना जताई है.  जारी किए गए नए अपडेट के अनुसार प्रदेश में आगामी 2-3 दिन घना कोहरा जारी रहने की संभावना है.  इसी के साथ यह भी बताया गया है कि 7 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से राज्य में सक्रिय होगा. इसके साथ ही  7 जनवरी को ही  उदयपुर, कोटा संभाग में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वही  8-9 जनवरी को जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है.