शादी में गया था परिवार, वापस लौटा तो हुआ कंगाल
शादी में गया था परिवार, वापस लौटा तो हुआ कंगाल
Sikar : राजस्थान के सीकर शहर के वार्ड 58 में शादी में गए एक परिवार के घर में पीछे से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और फरार हो गए. मामले के अनुसार शादी में झुंझुनूं गया परिवार जब वापस अपने घर लौटा तो मकान के ताले टूटे हुए मिले. जब अन्दर जाकर देखा तो कमरे में सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ था.
अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नगदी, एलसीडी और सोने-चांदी के आईटम चुरा लिए. इसके साथ ही छोटे भाई के कमरे का भी ताला तोड़ अलमारी में रखी नगदी भी चुरा ली. घटना के बाद गरीब परिवार सदमे है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
उद्योग नगर थाने में सीकर के वार्ड 58 के हबीब खां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की. उनके बड़े भाई के बहन की शादी झुंझुनूं में थी. शादी में हिस्सा लेने के लिए उनका परिवार झुंझुनूं चला गया. जब वह शादी में शिरकत करने के बाद वापस घर लौटा तो अन्दर का गेट का ताला टूटा हुआ मिला. ताले टूटा देख जब उन्होने अन्दर कमरों मे देखा तो वहां सामान बिखरा हुआ था और ताले टूटे हुए थे. जिसके बाद उन्होनें तलाशी ली तो घर में एलसीडी,सोने के आइटम और नगदी गायब मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : जयपुर में सड़क किनारे मिला युवती का शव, चेहरा कुचला हुआ, शिनाख्त नहीं