लक्ष्मणगढ़: चोरों ने कि किया लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ
चोरों ने एक संदुक से 13 तोला सोने के व 1250 ग्राम चांदी के आभूषण और दूसरी संदुक से 1 तोला सोने के व 3 किलो चांदी के आभूषणों की चोरी की.
Sikar: सीकर के लक्ष्मणगढ़ शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. बीती रात को शहर के वार्ड संख्या 29 में श्यामजी मंदिर के सामने वाली गली में अज्ञात चोरों ने एक सुने मकान को निशाना बनाकर सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी के अनुसार मोहनलाल का परिवार रामगढ़ शेखावाटी के गांव नारसरा शादी समारोह में गया हुआ था. इस दौरान पीछे से अज्ञात चोरों ने तीन कमरों का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषणों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पड़ोसी से घटना की सूचना मिलने पर मोहनलाल का परिवार शादी समारोह को छोड़कर, लक्ष्मणगढ़ अपने मकान पर आया जहां तीन कमरों के ताले टूटे हुए मिले और कमरों में संदुक व पेटी का सामना बिखरा हुआ पड़ा था. मोहनलाल ने बताया कि अज्ञात चोरों ने एक संदुक से 13 तोला सोने के व 1250 ग्राम चांदी के आभूषण और दूसरी संदुक से 1 तोला सोने के व 3 किलो चांदी के आभूषणों की चोरी की. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है.