श्रीमाधोपुर: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में रविवार रात्रि में कोचिंग करके बाइक से घर लौट रहे दो सगे भाइयों पर अचानक कुछ लोगों ने बाइक रोककर उन पर हमला बोल दिया. जिससे दोनों सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए,जिन्हें आसपास के लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया. मामले की जानकारी के अनुसार तीजावाला जोहड़े में अचानक शहर से दो सगे भाई विकास तथा मनोज सैनी जो कि कोचिंग कर बाइक से घर जा रहे थे, कि रास्ते में अचानक उनकी बाइक को कुछ युवकों ने रोका. वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही ताबड़तोड़ उन पर हमला बोल दिया. जिससे दोनों सगे भाई हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. घटनास्थल का जायजा लेकर दोनों जख्मी भाइयों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस को देखकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस थाने में फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ.


यह भी पढ़ें - प्रशासन शहरों के संग अभियान में दी जा रही ऐतिहासिक छूट का लाभ उठाएं- नगर पालिका कैथून


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.