अजीतगढ़ में गहलोत पर गरजीं वसुंधरा राजे, बोलीं- चुनाव में जनता कांग्रेस को धूल चटाएगी
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अजीतगढ़ आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 21 किलो की माला पहना कर स्वागत किया.
सीकर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अजीतगढ़ आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 21 किलो की माला पहना कर स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान में कहा कि आज जनता का यह सैलाब देखकर मुझे लग रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता कांग्रेस को धूल चटाएगी. जिस कारण राजस्थान में कांग्रेस बुरी तरह पराजित होगी. गहलोत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. इस समय राजस्थान में कोई धणी धोरी नहीं है.
दरअसल, वसुंधरा राजे को शाम 4:00 बजे अजीतगढ़ पहुंचना था, लेकिन जगह-जगह स्वागत होने के कारण वह शाम 7:15 बजे पहुंचीं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कार्यकाल में कुर्सी बचाने के लिए लगे रहे, उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है.
प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट
कांग्रेस के शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. बलात्कार व छेड़छाड़ की घटनाएं सबसे ज्यादा बढ़ी हैं. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. कानून व्यवस्था बिल्कुल बिगड़ चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत इस पर ध्यान देने की बजाए अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. कांग्रेस में एक जना अपनी कुर्सी बचाना चाह रहा है तो दूसरा जना इस कुर्सी को हड़पना चाह रहा है. जिस कारण पिछले 4 सालों में इनकी आपसी लड़ाई में ही राजस्थान डूबा रहा.
यह भी पढ़ें: देर से समर्थकों के बीच पहुंचीं राजे ने कहा- आपका यह जोश अगले एक साल तक बना रहे
किसानों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार- राजे
उन्होंने कहा कि बेमौसम की बरसात से किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, लेकिन अभी तक भी सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने अंत में कहा कि अब थोड़े दिनों की बात है जल्दी ही भाजपा को राजस्थान की सत्ता मिलने वाली है.इसके बाद राजे अजीतगढ़ से रवाना होकर त्रिवेणी धाम पहुंची जहां उसने पूजा अर्चना कर विभिन्न संतों की मूर्तियों के पास जाकर आशीर्वाद लिया.
इस अवसर पर त्रिवेणी धाम के संत राम रिछपाल दास महाराज का आशीर्वाद भी लिया इस अवसर पर पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल यादव, अजीतगढ़ के पूर्व सरपंच जगदीश चौधरी, अजीतगढ़ युवा भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र डागर,युवा नेता सुशील दिवराला, अजीतगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पूरण गुर्जर, अजमेरी ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पूरण मीणा, युवा भाजपा नेता दुर्गा सिंह खर्रा, युवा भाजपा के प्रदेश नेता देवांशु सिंह, बाबूलाल धुंधला, राम अवतार सैनी, भंवर लाल यादव ,विष्णु चौधरी समेत कई सरपंच जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्य समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे वसुंधरा राजे का अजीतगढ़ में अलग से पूर्व सरपंच बाबूलाल कुमावत के नेतृत्व में लोगों ने स्वागत किया.