सीकर में मौसम ने बदला मिजाज, सुबह से ही छाया रहा कोहरा
Sikar News: सीकर में मौसम ने बदला मिजाज,सुबह से ही छाया रहा कोहरा. तापमान में आई गिरावट. 60 मीटर तक ही रह गई केवल विजिबिलिटी रही. न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
Sikar News: सीकर में मौसम ने बदला मिजाज,सुबह से ही छाया रहा कोहरा. तापमान में आई गिरावट. 60 मीटर तक ही रह गई केवल विजिबिलिटी रही. न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
तापमान में मामूली गिरावट
सीकर मौसम ने बदला मिजाज सुबह से ही सीकर सहित जिले भर में कोहरा छाया रहा. तापमान में मामूली गिरावट आई . 60 मीटर तक ही रह गई केवल विजिबिलिटी . मौसम विभाग के अनुसार 1 दिसंबर तक बादलों की आवाजाई रहने के आसार है. प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते तापमान में गिरावट आई है.
फतेहपुर में कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया है. और कल बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया था.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
कल भी बादलों की आवाज आई दिन भर रही थी. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश भर में 1 दिसंबर तक बादलों की आवाजाई रहेगी और जयपुर संभाग के कई इलाकों में बारिश के आसार भी है बादलों की आवाजई रहेगी और बूंदाबांदी होने की भी संभावना है.
राजस्थान में इन दिनों इन्द्र देव मेहरबान हो रहें हैं. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. बारिश के कारण कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बारिश के कारण खेतों में लबालब पानी भर गया है. साथ ही कई इलांकों में चने के आकार के ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. जिसके चलते हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है.
भारी गिरावट का अनुमान
मौसम केंद्र के अनुसार दिसंबर के पहले हफ्तें कर अभी बारिश रुकने ने आसार नहीं हैं. बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट का अनुमान है. जिसे प्रदेश भर में कड़ाके की ठड़ पड़ेगी. जिसके बाद मौसम शुष्क होने के साथ तापमान में भी बढ़ोतरी होने की आशंका है .
इसे भी पढ़ें: कोहरे की आगोश में सिमटा भीलवाड़ा अलाव तापते नजर आए लोग